Tuesday 8 April 2014

Now Read Kurushetra University News-1



जिदंगी में ज्यादा तरक्की का रास्ता हैं बच्चे






लंदन। अगर आप सोचते हैं कि आपके बच्चे बस निजी जिंदगी की कोमल भावनाओं से जुड़े हैं तो अभी आपको यह जानकारी नहीं है कि वे सिर्फ दिल के सुकून ही नहीं बल्कि तरक्की का रास्ता भी हैं। बच्चे अपने माता पिता की पूरी जिंदगी और उनकी सोच को एक झटके में बदल देते हैं। उनकी खुशियां उनका लालन पालन और उनकी सही परवरिश ही माता पिता की जिंदगी का केंद्र बन जाता है।
         अगर माता पिता कामकाजी हो तो माना जाता है कि अब उनका मन काम के बजाय अपने बच्चे में लगा रहता है लेकिन यह सही नहीं है। डेली मेल में प्रकाशित सर्वेक्षण रिपोर्ट में इसका खंडन करते हुए बताया गया है कि बाल बच्चेदार लोग अपने काम में ज्यादा ध्यान देते हैं और इसी कारण उनकी ज्यादा तरक्की होती है।
सर्वेक्षण में पाया गया है कि पुरूषों पर इसका ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बच्चे के जन्म के बाद पिता को उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी का अहसास होता है और वह काम में अधिक ध्यान देने लगता है। पुरूष अपनी इसी लगन के कारण तरक्की की सीढियां चढ़ने लगता है। 

अमीर पैरेंट्स के बच्चों को नहीं मिलता है प्यार






लंदन। सच ही कहा गया है कि पैसे से बहुत कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन सब कुछ नहीं। अमीर घरों के बच्चे भले ही अपनी पसंद की हर चीज के साथ पलते बढ़ते है लेकिन वो अपने माता-पिता के साथ बहुत कम वक्त बिता पाते हैं और उन्हें अपने अभिभावकों के प्यार से महरूम होना पड़ता है।
ब्रिटिश कोलंबिया की यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के शोधर्कताओं ने अपने नए अध्ययन में यह खुलासा किया है कि वित्तीय संकट से जूझ रहे माता पिता के लिए जिंदगी आसान नहीं रहती और उन्हें कई तरह की कमी से जूझना पड़ता है।

                            अमीर माता-पिता के लिए भी स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है।
          अमीर अभिभावक धन कमाने में इतने मशगूल होते हैं कि वो जिनकी बेहतरी के लिए अपनी संपत्ति जमा कर रहे होते हैं उन्हीं बच्चों की उपेक्षा कर देते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक धन और बच्चे पालना दो अलग-अलग बाते हैं लेकिन बहुत से लोग इन्हें एक साथ जोड़कर देखते हैं और मानते हैं कि अगर उनके पास ज्यादा धन होगा तो वो अपने बच्चों की परवरिश बेहतर कर पाएंगे। शोध रिपोर्ट से इसी सोच का खंडन किया गया है और बताया गया है कि अमीरी किसी को अच्छा माता-पिता नहीं बना सकती है।
         रिपोर्ट के मुताबिक धनी माता-पिता अपने काम धन संपत्ति और सामाजिक स्थिति को बनाने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वो अपने बच्चों के पालन पोषण को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं समझते हैं। धन की वजह से माता पिता के लक्ष्य दो भाग मे बंट जाते हैं जिसमें एक तरफ धन होता है और दूसरी तरफ बच्चों की परवरिश। शोध में बताया गया है कि महिलाएं इस चक्कर में ज्यादा आती हैं और वो धनी होने पर सबसे अधिक अपने बच्चों के पालन पोषण को नजरअंदाज करती हैं। धनी माता पिता अपने बच्चों की इच्छाओं को नजरअंदाज करते हैं और समझते हैं कि बच्चों को कीमती सामान देकर बहलाया जा सकता है। 

जीमेल ने पूरे किए 10 साल, कमाल-बेमिसाल






कैलिफोर्निया।         मेल के जरिए अपनों से सहज संपर्क स्थापित करने की सुविधा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी सेवा जीमेल ने अपने 10 वर्ष पूरे कर लिए। गूगल ने बेहद सरलता से उपयोग किए जाने योग्य इस ईमेल सेवा की शुरुआत एक अप्रैल 2004 को की थी, और आज 10 वर्ष बाद यह निस्संदेह रूप से दुनिया की सबसे विशाल ईमेल प्रदान करने वाली सेवा बन चुकी है।
                              जीमेल ने 2004 में जब इसकी शुरुआत की थी, तब इसे सिर्फ बीटा संस्करण के रूप में ही शुरू किया गया था और कई परिवर्तनों के बाद अंतत: 2009 में इसे सार्वजनिक कर दिया गया।
जीमेल ने ही सबसे पहले ईमेल सेवा को डेस्कटॉप एप्लिेकशन के रूप में भी शुरू किया। वेबसाइट वायर्ड डॉट कॉम के अनुसार जीमेल ने अपनी सेवा की शुरुआत के साथ ही हॉटमेल को बहुत पीछे छोड़ दिया। इसमें नए संदेश अपने आप दिखने लगते थे और इसके लिए ब्राउजर को रीफ्रेश भी नहीं करना पड़ता था।
                             आज हम सभी किसी वेबसाइट को एक एप्लिकेशन के रूप में पसंद करते हैं। जीमेल सेवा का उपयोग करने के लिए किसी तरह के विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती, न ही आपको स्टोरेज की चिंता करनी पड़ती है। इसकी सेवाएं हर हाल में आपको मिलती रहती हैं।

जियोनी ने स्मार्टफोन ईलाइफ 5.5 लॉन्च


 


नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने अपनी स्मार्टफोन ईलाइफ 5.5 लॉन्च किया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि ये दुनिया का सबसे स्लिम फोन है। इसकी मोटाई महज 5.5 एमएम की है। ईलाइफ एस 5.5 की कीमत 22,999 रुपए तय की है और भारत में यह फोन अप्रैल के महीने से आपके पास बिक्री के ‌लिए मौजूद होगा।
इसके अलावा फोन में 5.0 इंच की फुल एचडी सुपर अमोलेड प्लस स्क्रीन दी है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी की सुविधा भी आपको मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल का कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 5.0 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में बैटरी बैकअप के लिए 2300Mah बैटरी दी गई है। फोन 5 आकर्षक कलर में भी उपल्बध है और मजबूती के लिए इसकी बॉडी मैटलिक की बनाई है।